logo

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर MU-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का चुनाव का प्रचार प्रसार तेज l ग्रेटर नोएडा में होने जा रहें आरडब्ल्य

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर MU-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का चुनाव का प्रचार प्रसार तेज l

ग्रेटर नोएडा में होने जा रहें आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का चुनाव प्रचार प्रसार तेजी में देखने को मिल रहा है l दोनों प्रत्याशियों की तरफ़ से टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं l दोनों पक्षों की तरफ से अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव के पद पर चुनाव होने जा रहा है l जिसकी चुनाव कमेटी ने तारीख भी जारी कर दी है 24 सितंबर 2023 दिन (रविवार) को होना बताया जा रहा है l किसी का चुनाव चिन्ह गुलाब का फूल तो किसी का चुनाव चिन्ह उगता सूरज होना बताया जा रहा है l पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हिरदेश रावल और धर्मेन्द्र राठी आमने सामने मैदान में है अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी मैदान में दोनों प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार प्रसार काफी गति पकड़े हुए बताया जा रहा है l सेक्टर वासियों में भी चुनाव को लेकर काफी अफरा तफरी मची हुई है कोन होगा सेक्टर MU-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डोर सेक्टर वासियों के हाथ में है महिलाओं/पुरषों की है सेक्टर में वोट सेक्टर के नजदीक घोड़ी बछेड़ा के रहने वाले नामी ग्रामी ठाकुर रामदेव रावल व सुमित तेवतिया है फूल प्रत्याशी के संरक्षक समर्थन में नवीन राठौर के साथ बिर्जेश राघव भी है मैदान में वही दूसरी ओर उगता सूरज प्रत्याशी धर्मेंद्र राठी के साथ परिवर्तन पैनल अध्यक्ष सत्येंद्र हूण और निवेदक के भूमिका निभा रहे अरविंद पहलवान मैदान में है l सूत्रों से पता चला है की प्राचीन शिव मंदिर पर महिलाओं के दो गुट बने हुए है l बताया जा रहा है की दोनों गुटों में राजनीति चल रहि है कोन किसको वोट करेगा यह तो प्रत्याशी की जीत पर घोषणा कर चुनाव संचालन कमेटी ही फैसला सुना पाएगी l

0
4187 views